ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

29 को मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाना भारी, बस-ट्रेन में सीट नहीं, फ्लाइट का किराया बढ़ा, रेलवे ने भोपाल से चलाई ये ट्रेन

भोपाल। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालुं पहुंच रहे हैं। वहीं महाकुंभ मेले में 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्‍या को दूसरा अमृत स्नान है। यह महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान है। इसे लेकर हर कोई उत्साहित है और इस स्नान में जाने के लिए देश और दुनियाभर से श्रद्धालु उमड़ रहे है।  मौनी अमावस्या से पहले ही भीड़ इतनी बढ़ गई है कि बसों में सीट नहीं मिल पा रही। ऐसे में ट्रेनें और फ्लाइट भी फुल हो चुकी हैं। शहर में टैक्सी और ट्रैवलर की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है।

बीना से चलेगी जनरल कोच ट्रेन

मौनी अमावस्या से पहले ही भीड़ इतनी बढ़ गई है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट 400 पार कर चुकी है। बसों में सीट नहीं मिल पा रही है। वहीं भोपाल से रवाना ट्रेन में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, कटनी, सतना, मानिकपुर आदि स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्री सवार हुए। ट्रेनों में 10 फरवरी तक बुकिंग नहीं है। इस वजह से रेल प्रशासन ने सोमवार को भोपाल स्टेशन से बीना होते हुए दोपहर में 18 जनरल कोच वाली एक ट्रेन चलाई है। आज फिर जनरल कोच वाली एक और ट्रेन बीना से चलाई जाएगी।

फ्लाइट का खर्चा जेब पर भारी

फ्लाइट का विकल्प जेब पर भारी पड़ रहा है। इसके बाद भी सीट नहीं है। आने-जाने के टिकट के लिए चेन्नई का किराया एक लाख रुपये पार कर दिया गया। सबसे ज्यादा किराया कनेक्टिंग फ्लाइटों का बढ़ा है। इंडिगो की भोपाल से रायपुर होकर जाने वाली प्रयागराज फ्लाइट में 15 फरवरी तक बुकिंग नहीं है। बीच के एक-दो दिनों में 22 हजार रुपए में केवल एक-दो सीट पर ही बुकिंग मिल रही है। अगर बुकिंग को देखते हुए सीधी फ्लाइट चला दी जाए, तो 25 फरवरी तक काफी संख्या में दोनों तरफ से यात्री मिलेंगे।

इतना बढ़ गया फ्लाईट का किराया

फ्लाईट से दिल्ली से प्रयागराज आने-जाने के लिए की टिकट 50 से 70 हजार रुपये के बीच है। इसे फ्लेक्सी फेयर के चलते किराया एक लाख रुपये तक जा सकता है। वहीं मुंबई का किराया 60,000, हैदराबाद का 54,000, बेंगलुरु व कोलकाता का 70,000, अहमदाबाद का 54,000 है। इसी तरह भुवनेश्वर का 49,000, रायपुर का 48,000, लखनऊ का 49,000, गुवाहाटी का 50,000, जयपुर का 54,000, भोपाल का 42,000 रुपये है. जम्मू के लिए 60,000, श्रीनगर का 66,000, अमृतसर का 56,000, इंदौर का 50,000, कोच्चि का 71,000, नागपुर का 52,000 रुपये किराया पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- UP के बागपत में 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, 7 की मौत, 80 घायल; ठेले से लोगों को पहुंचाया अस्पताल, जैन समाज के निर्वाण महोत्सव में हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button