
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल अपने अधोसंरचना कार्यों को तेजी से करते हुए एवं यात्री सुविधाओं में लगातार विकास करते हुए विस्तारित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पमरे के मदन महल रेलवे स्टेशन पर अधोसरंचना कार्यों को विस्तार करते हुए टर्मिनल बिल्डिंग के रूप में व्यापक तरीके से विकसित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: MP पंचायत-निकाय चुनाव : मॉडिफिकेशन याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
एयर कंडीशनर होंगे वेटिंग रूम
योजना के अनुसार, इस टर्मिनल बिल्डिंग में प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम), वातानुकूलित प्रतीक्षालय एवं महिलाओं के लिए अलग से प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाएगा। उपयोग और भुगतान के साथ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालयों को उन्नत किया जाएगा। यहां पर खान-पान की सुविधा के लिए फूड प्लाजा स्टॉल भी बनाया जाएगा और प्रथम तल पर रिटायरिंग रूम एवं टीटीई रेस्ट रूम का निर्माण करवाया जाएगा तथा रिक्त स्थान में भविष्य में वाणिज्यिक रूप से योजनाएं बनाकर उपयोग किया जा सकता हैं।
ये भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : कोटा-जयपुर एवं कोटा-भरतपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, दोनों 4-4 फेरे लगाएगी
वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
प्लेटफॉर्म नंबर-1 के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में जबलपुर एंड की तरफ टू एंड फोर व्हीलर वाहनों और ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था दी जा रही हैं। इस पार्किंग क्षेत्र में करीब 100 टू व्हीलर, 60 फोर व्हीलर वाहनों तथा 80 ऑटो रिक्शा की जगह होगी। साथ ही ड्रॉप एंड गो के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इस टर्मिनल बिल्डिंग के सर्कुलेटिंग की खूबसूरती को आकर्षक बनाने के लिए हेरिटेज एलिमेंट का भी प्रयोग किया जाएगा। साथ ही इसके आस-पास के क्षेत्र को पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन एरिया बनाया जाएगा।
प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर रहेगा रेल कोच रेस्टोरेंट
प्लेटफॉर्म नंबर-4 के ग्राउंड फ्लोर में आरपीएफ एवं जीआरपीएफ के कार्यालय बनाए जाएंगे। यहां भी यात्री प्रतीक्षालय सामान्य एवं वातानुकूलित और महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था होगी। खान-पान के लिए फूड प्लाजा भी अलग से सुविधा रहेंगी। प्लेटफॉर्म नंबर-4 के सर्कुलेटिंग एरिया को भी विकसित करते हुए आकर्षण रेल कोच रेस्टोरेंट बनेगा। टू एंड फोर व्हीलर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेंगी। उल्लेखनीय है की कार्य को गति प्रदान करते हुए मदन महल रेलवे स्टेशन अब 3 से 4 प्लेटफॉर्म का हो गया है। सभी प्लेटफार्म लगभग 600 मीटर लंबाई के हो गए हैं। नया ट्रैक का काम तेजी चल रहा है। साथ ही अप लूप ट्रैक का भी निर्माण कराया गया है।