इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट का फर्जी अधिकारी बन धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, कार्रवाई के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने एक आर्किटेक्ट से फर्जी अधिकारी बन लाखों रुपए की ठगी की थी। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की आशंका जताई जा रही है।

सरकारी ठेके का लालच देकर भी ठगे रुपए

डीसीपी अपराध निमिष अग्रवाल ने बताया कि, आर्किटेक्ट का काम करने वाले एक फरियादी के साथ के लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोपी फर्जी काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट का अधिकारी बनकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहकर उससे पैसे ऐंठता था। आरोपी ई-मेल पर फर्जी नोटिस देकर कार्रवाई की धमकी दे रहा था। जिससे डर कर फरियादी ने उसे पैसे दे दिए।

इसके अलावा आरोपी सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर भी लोगों से पैसे ऐंठ चुका है। इस पूरे मामले में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button