
आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब की आईपीएल के 15वें सीजन में तीसरी हार है, जबकि हैदराबाद ने लगातार चौथा मैच जीता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने पंजाब को 151 रन पर रोक दिया। इस लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एडेन मार्करम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद ने 7 विकेट से जीता मैच
इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने पंजाब को 151 रन पर रोक दिया। इस लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद को पहला झटका कप्तान केन विलियमसन (3) के रूप में लगा। पावरप्ले में हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 39 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 34 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा विकेट अभिषेक शर्मा (31) के रूप में गिरा। हैदराबाद के लिए एडन मार्क्रम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर नाबाद लौटे।
हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 151 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी शामिल थी। इस मैच में कप्तानी कर रहे शिखर धवन (8), प्रभसिमरन सिंह (14), जॉनी बेयरस्टो (12) और जितेश शर्मा (11) पवेलियन लौटे। शाहरुख खान 26, लियाम लिविंगस्टोन 60 और ओडियन स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए।
हैदराबाद की लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2022 में ये लगातार चौथी जीत है। इसी जीत के साथ आईपीएल 2022 की अंक तालिका में हैदराबाद की टीम ने अब टॉप 4 में जगह बना ली है। सिर्फ चार ही टीमों ने चार-चार मैच आईपीएल के 15वें सीजन में जीते हैं और उनमें से हैदराबाद भी एक टीम है। वहीं, पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कप्तान शिखर धवन थे।
दोनों टीमों इस प्रकार
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचीत, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टॉ, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।