क्रिकेटखेल

PBKS vs GT IPL : गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली 96 रनों की शानदार पारी

आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिला दी। गुजरात ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पंजाब को 6 विकेट से हराया

हार्दिक पांड्या 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने राहुल तेवतिया आए। तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने छक्का लगाया। इसके बाद एक रन लिया। आखिरी दो गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी।राहुल तेवतिया ने लगातार दो छक्के लगाकर गुजरात को 6 विकेट से जीत दिला दी। तेवतिया 3 गेंदों में 13 और डेविड मिलर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली।

पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रन का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने मिलकर आखिरी 13 गेदों में 25 रन की अटूट साझेदारी की। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। जबकि गुजरात की तरफ से राशिद खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

पंजाब का 9वां विकेट गिरा

मोहम्मद शमी ने इस ओवर में वैभव अरोड़ा को 2 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 164/9

पंजाब का 8वां विकेट गिरा

लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर कैगिसो रबाडा रन आउट हो गए। इसी के साथ पंजाब के 8 विकेट गिर चुके हैं। 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 160/8

लिविंगस्टोन और शाहरुख आउट

राशिद खान ने इस ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए पहले लियाम लिविंगस्टोन को 64 रनों के निजी स्कोर पर डेविड मिलर के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर राशिद ने शाहरुख खान को 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस ओवर में राशिद खान ने केवल 3 रन दिए। 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 155/7

पंजाब को एक ओवर में डबल झटका, दो विकेट गिरे

दर्शन नालकंडे ने इस ओवर की पहली गेंद पर जीतेश शर्मा को शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 11 गेंदों में 23 रन बनाए। अगली गेंद पर नालकंडे ने ओडियन स्मिथ को बिना खाता खोले आउट कर दिया। 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 134/5

पंजाब के 100 रन पूरे

पंजाब किंग्स ने लिविंग्सटन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर अपने पहले 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम ने इस दौरान तीन खिलाड़ियों के विकेट भी गंवाए। 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 100/3

शिखर धवन 35 रन बनाकर लौटे पवेलियन

राशिद खान ने इस ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। धवन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 90/3

पंजाब के 50 रन पूरे

पंजाब किंग्स ने अपने पहले 50 रन पूरे कर लिए हैं। उसकी तरफ से शिखर धवन और लियाम लिविंग्सटन क्रीज पर हैं। जबकि बेयरस्टो और मयंक पवेलियन लौट चुके हैं।

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा

फर्ग्यूसन ने अच्छी वापसी की और पांचवीं गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को 8 रनों के निजी स्कोर पर राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। पंजाब के 2 विकेट गिर चुके हैं। 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 38/2

पंजाब को पहला झटका लगा

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को पांच रन के स्कोर पर राशिद के हाथों कैच कराया। हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में बड़ा सफलता हासिल की है। दो ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 11/1

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा ।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), दर्शन नालकंडे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी।

गुजरात ने जीता टॉस

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button