
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्जनों बदमाशों द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में बीच सड़क पर एक दर्जन से अधिक बदमाश एक युवक को बुरी तरह से लात घूसों और डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। युवकों द्वारा मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है। अब पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के कोर्ट रोड का बताया जा रहा है और इस मारपीट के पीछे आपसी पुराना विवाद है। जिसके कारण आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा है। पहले इन बदमाशों ने युवक को बीच सड़क पर रोका। उसके बाद जमकर गाली-गलौज देने लगे, जब मामला बढ़ गया तो सभी ने घेरकर इस युवक को लात-घूसे और बेल्टों से मारपीट करने लगे। साथ ही इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि यह सभी बदमाश युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो कार में सवार एक राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ बदमाश युवक को बेल्ट से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो के आधार पर इन बदमाशों की तलाश की जा रही है और उसके बाद उन पर किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है।
लगातार वायरल हो रहे ऐसे वीडियो
गौरतलब है कि लगातार ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया पर मारपीट और फायरिंग करने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग मारपीट करते दिखाई दिए और बाद में युवक बेहोश सड़क पर डला रहा। जब उसे राहगीरों ने देखा उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज जारी है।
#ग्वालियर : आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया पर #वीडियो हो रहा #वायरल।@MPPoliceDeptt #Gwalior #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EiNnkATGQI
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)