ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

Paytm पेमेंट्स बैंक बंद होने के बाद क्या होगा आपके पैसों का… क्या अन्य सर्विस कर पाएंगे यूज…! जानिए हर सवाल का जवाब

बिजनेस डेस्क। Paytm पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई के बाद मार्केट में पेटीएम के शेयर धड़ाम से गिरे हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि पेटीएम पर यह कार्रवाई नियमों का पालन नहीं करने के चलते सुपरवाइजरी एक्शन है। आरबीआई का दावा है कि पेटीएम ने पर्याप्त समय मिलने के बाद भी सुधार नहीं किया। एक अनुमान के मुताबिक भारत में पेटीएम के 30 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।

हालांकि, अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के एक्शन के बाद यूजर्स कंफ्यूज हैं। यूजर्स का सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका पैसा सेफ है या नहीं ?  क्या वे आगे भी पेटीएम यूपीआई यूज कर सकते हैं? इन जैसे सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट के जरिए मिल जाएगा…

क्या बंद हो जाएगी पेटीएम की सर्विस ?

आरबीआई ने पेटीएम के डिजिटल पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगाई है, न कि पेटीएम ऐप पर। कंपनी ने बयान में साफ कहा है कि पेटीएम और उसकी सेवाएं 29 फरवरी के बाद भी चालू रहेंगी। इसके साथ ही पेटीएम भी अपने एप पर लोगों को ये संदेश दे रहा है कि उसकी बैंकिंग को छोड़कर अन्य सेवाएं जारी रहेंगी।

आपके पैसे का क्या होगा ?

पेटीएम वॉलेट यूजर्स 29 फरवरी तक लेन-देन जारी रख सकते हैं। हालांकि, 29 फरवरी के बाद वे अपनी बची हुई राशि का यूज तब तक कर सकेंगे, जब तक कि यह खत्म न हो जाए यानि बैलेंस जीरो न हो जाए। आरबीआई के हालिया आदेश से ये साफ है कि पेटीएम वॉलेट में 29 फरवरी के बाद टॉप-अप नहीं हो पाएगा।

आम बैंकों से कैसे अलग है पेटीएम का डिजिटल बैंक ?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक अन्य बैंकों से काफी अलग है। पेटीएम पेमेंट बैंक में सिर्फ पैसे जमा किए जा सकते हैं। उनको लोन देने का अधिकार नहीं है। ये एक ऐसा बैंक अकाउंट है, जिसमें पैसे रखे जा सकते हैं, मगर पेटीएम को डेबिट कार्ड जारी करने का अधिकार नहीं है। यानि पेटीएम के खाते से आप किसी एटीएम से कैश भी नहीं निकाल सकते।

वॉलेट और फास्टटैग में पड़े बैलैंस का क्या करें ?

फिलहाल तो ग्राहकों को यही सलाह है कि वे अब फास्टटैग और वॉलेट में पड़े बैलेंस का उपयोग कर लें या अपना पैसा निकाल लें। वर्तमान में 20 से ज्यादा बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग इंस्टीट्यूशन वॉलेट सर्विस देती हैं। इनमें मोबिक्विक, फोनपे, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, अमेजन पे प्रमुख हैं। ऐसे में ग्राहकों को यही सलाह दी गई है कि यूजर्स अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या गूगल पे और फोनपे जैसे थर्ड पार्टी ऐप से फास्टैग रिचार्ज करें।

पेटीएम पर इस वजह से लगा है बैन

आरबीआई ने एक टेक्निकल ऑडिट में पाया था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मनी और डाटा ट्रैफिक फ्लो में कुछ समस्या आ रही है। एक ही पैन नंबर पर कई अकाउंट खोले गए थे। इसके साथ ही कई एकाउंट्स में तो बिना केवाईसी के ही ट्रांजेक्शन पाया गया।

ये भी पढ़ें- RBI के एक्शन का दिखा असर, धराशायी हुआ Paytm का शेयर, पेटीएम ने दी सफाई, कहा- आरबीआई के हर निर्देश का करेंगे पालन

संबंधित खबरें...

Back to top button