इंदौरमध्य प्रदेश

सिंगर शान उज्जैन पहुंचे : सपत्नीक भस्म आरती में शामिल होकर लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद; देखें VIDEO

उज्जैन। प्रख्यात बॉलीवुड गायक सिंगर आज महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे। यहां बाबा महाकाल की तड़के होने वाली भस्म आरती में सपत्नीक शामिल हुए। गर्भ गृह में सपत्नीक बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान शान ने महाकालेश्वर मंदिर में कर्पूर गौरम… भजन भी गाया।

सपत्नीक भस्म आरती में शामिल हुए

प्रख्यात गायक शान ने बाबा महाकाल की तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ लिए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा की भस्म आरती को निहारा। इसके बाद पुजारियों ने गर्भ गृह में शान का पत्नी राधिका के साथ जला अभिषेक कर पंचामृत पूजन अभिषेक कराया।

अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं : शान

मीडिया से चर्चा में शान ने बताया कि वह पहली बार उज्जैन आए और पहली बार बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि यहां अलग ही अनुभव और खुशी महसूस कर रहा हूं। बाबा महाकाल से सबके लिए अच्छा हो, यही मांगा है।

बाबा बिना मांगे सब कुछ दे देते हैं

गौरतलब है कि विक्रमोत्सव आयोजन में क्षिप्रा के तट पर होने वाले कार्यक्रम में गायक शान ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी थी। इसके बाद वे तड़के होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा के कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है बिना मांगे सब कुछ दे देते हैं।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button