जबलपुरमध्य प्रदेश

पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त ने पकड़ा, नक्शा तरमीन करने के एवज में मांगे थे रुपए

मप्र में लोकायुक्त की टीम द्वारा लगातार रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रीवा लोकायुक्त ने एक पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। नक्शा तरमीन करने के एवज में मांगी थी 3 हजार की रिश्वत।

ये भी पढ़ें: जनपद सीईओ को 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा; कार्यों की मंजूरी देने के एवज में मांगे थे रुपए, छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई 

नक्शा तरमीन करने के बदले मांगी घूस

जानकारी के मुताबिक, आवेदक छोटे लाल पटेल निवासी ग्राम मढ़ा रामपुर नैकिन, जिला सीधी पेशे से किसान हैं। उन्होंने रीवा लोकायुक्त एसपी को शिकायती आवेदन दिया। एसपी को बताया कि बृजनंदन दास साकेत पटवारी प्रभारी हल्का मढ़ा द्वारा जमीन का नक्शा तरमीन करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।

1 हजार पहले ही ले चुका आरोपी

आवेदक किसान से 3 हजार की रिश्वत मांगी गई, जिसमें एक हजार पूर्व में ले चुके हैं। शेष राशि 2 हजार मंगलवार को लेना तय हुआ था। एसपी ने मामले की जांच कराई जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को ट्रैप करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। निरीक्षक जियाउल हक एवं 12 सदस्यीय टीम द्वारा ये कार्यवाही की गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button