
भोपाल। पांच साल बाद हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। शुक्रवार को इन्होंने कर्मचारी चयन मंडल के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर परीक्षा की तारीखें 20 अप्रैल के बाद रखने की मांग की। दरअसल, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (MPPSC 2019 mains) परीक्षा और पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखें एक ही समय पर पड़ रही हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को एक परीक्षा से चूकने का डर है।
ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों में से एक अदिति चौधरी ने कहा- पटवारी और बीएड दोनों ही एग्जाम की तारीख एक ही है। पांच साल बाद पटवारी की परीक्षा है तो सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन बच्चों का एग्जाम रीशेड्यूल कर दें, जो बीएड का एग्जाम भी दे रहे हैं। अदिति ने कहा- बच्चों के भविष्य का ध्यान मामा नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा।
#भोपाल : #कर्मचारी_चयन_मंडल अप्रैल माह में #पटवारी की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। 5 साल बाद हो रही इस परीक्षा को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति है। क्योंकि जो तारीख मंडल ने जारी की है उन्हीं तारीखों में #पीएससी_मैंस के एग्जाम भी होने हैं जो 3 साल बाद होने जा रहे हैं। इसको… https://t.co/a6N5aPmnyP pic.twitter.com/DZwNAFghZQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 10, 2023
एक अव्य अभ्यर्थी धर्मवीश विश्नोई ने बताया कि एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 15 से 20 अप्रैल के बीच होनी है और इसी समय पर विभिन्न छात्रों की पटवारी परीक्षा है। एक ही तारीख में दोनों परीक्षाएं होंगी तो हम एक ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसलिए हमारा निवेदन है कि पटवारी परीक्षा को रीशेड्यूल किया जाना चाहिए।
क्या है मामला
एमपीपीएससी 2019 मुख्य परीक्षा की तारीख हाईकोर्ट के आदेश के बाद तय की गई है। पिछले दिनों MPPSC के प्रवक्ता डॉ रविंद्र पंचभाई ने कहा था कि यह तारीख हाईकोर्ट के आदेश के बाद तय हुई है, ऐसे में इस परीक्षा की तारीख बदलने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा था कि पटवारी परीक्षा की तारीखों को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल फैसला कर सकता है।
यह भी पढ़ें जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस : लालू के करीबियों के 15 ठिकानों पर ED की रेड, बेटियों के घर भी पहुंची एजेंसी
13 लाख उम्मीदवारों ने भरे फॉर्म
मध्यप्रदेश में पांच साल बाद हो रही पटवारी परीक्षा के लिए तकरीबन 13 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 अप्रैल को पटवारी भर्ती परीक्षा भी है और एमपीपीएसी मेन भी है। ऐसे में वे एक परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।
(आप भी अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी खबर या घटना की जानकारी जिम्मेदारों तक पहुंचाना चाहते हैं तो 7049116209 पर वॉट्सऐप करें।)