राष्ट्रीय

जहरीली शराब से मौतों पर घिरे बिहार के सीएम: BJP ने मांगा इस्तीफा, नीतीश बोले- ‘जो पिएगा, वह मरेगा’

बिहार में शराबबंदी के बाद भी आए दिन जहरीली देसी शराब से हो रही मौतों को लेकर सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। हाल ही में छपरा में जहरीली शराब से अब तक 38 लोगों की मौतें हो चुकी है, जबकि कई लोगों का इलाज चल रहा है। इसको लेकर गुरुवार को विधानसभा में शीत सत्र के दौरान जमकर कहासुनी हुई। जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कह दिया कि “जो पीएगा, वो मरेगा।”

सीएम नीतीश बोले- जहरीली शराब पीएंगे तो मरेंगे ही…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब से मौतों पर कहा कि, ”जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। शराब पीना तो गलत है ही। लोगों को सचेत रहना चाहिए। जहरीली शराब पीएंगे तो मरेंगे ही ना। मैंने महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है। इसमें सभी पार्टियों का भी समर्थन था।”

विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन।

सीएम नीतीश ने बीजेपी पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी पहले शराबबंदी के पक्ष में थे। अब क्या हो गया है? उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी वाले राजनीति कर रहे हैं। पहले ये बताइए जहां-जहां आपकी सरकार है वहां भी शराब से मौते हो रही है। आपकी सरकार आंकड़े छिपा लेती है।

हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित

बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं। BJP ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। RJD विधायक सुधाकर सिंह ने इसे सत्ता संरक्षित नरसंहार कहा है। वहीं राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि शराब कांड बीजेपी ने कराया है। भारी हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बिहार के सारण में हुई 38 लोगों की मौत

दरअसल, बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस मशरक इलाके में घटना हुई है, वहां थानेदार रितेश मिश्रा समेत 2 लोगों को सस्पेंड किया गया है। मृतको के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई। जांच के लिए SIT बनाई गई है। 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button