
भोपाल। प्रदेश भर में पंचायत चुनावों की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। वहीं बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में कम से कम 5 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जाए।
मतदान केंद्र को रंगोली, गुब्बारों एवं फूलों से सजाएं
आधिकारिक के मुताबिक, निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कहा कि मतदान केंद्र भवन के भू-तल पर बनाएं। इसके प्रवेश द्वार को तोरण द्वार, रंगोली, गुब्बारों एवं फूलों आदि से सजाएं। मतदाताओं के लिए छायादार प्रतीक्षा कक्ष, बैठने के लिए कुर्सियां/स्वच्छ दरी आदि की व्यवस्था करें। पेयजल, शौचालय की व्यवस्था और सुगम पहुंच मार्ग बनाएं।
100 प्रतिशत मतदाता पर्ची का करें वितरण
महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक लाइन बनाने के साथ ही वरिष्ठ, वृद्ध, बीमार एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में प्रथामिकता दिलाए। प्रवेश एवं निर्गम द्वार पृथक-पृथक बनाए। रैम्प और व्हील चेयर और फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था करें। मतदान केंद्र के पास सुविधा केंद्र की स्थापना और आदर्श मतदान केंद्र के प्रत्येक मतदाता को 100 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करें।