ताजा खबरराष्ट्रीय

पटना में दर्दनाक हादसा : खराब ट्रक को कर रहे थे ठीक, पीछे से हाइवा ने मारी टक्कर, 5 की मौत

पटना। बिहार की राजधानी पटना में रात के अंधेरे और घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 139 पर सैदाबाद चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे 5 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब खराब ट्रक को ड्राइवर और मैकेनिक ठीक कर रहे थे। हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, रानी तालाब के सैदाबाद चौक के पास देर रात एक ट्रक खराब हो गया था। इसके बाद ड्राइवर आसपास से 3 मैकेनिकों को बुलाकर लाया था। ड्राइवर और तीनों मैकेनिक ट्रक को जैक पर खड़ा कर अंदर घुसकर गियर बॉक्स निकाल रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक हाइवा ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रक के नीचे लगाया गया जैक गिर गया और अंदर काम कर रहे ड्राइवर और तीनों मैकेनिक ट्रक के नीचे दब गए। घटना के वक्त एक दुकानदार भी वहां मौजूद था। वह भी इसकी चपेट में आ गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

शवों को क्रेन की मदद से निकाला

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां पर ट्रक को क्रेन की मदद उठाया और अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

मृतकों में दो की हुई पहचान

फिलहाल, दो मृतकों की पहचान हो पाई है। हादसे में सीतामढ़ी के लगना डुमरा के रहने वाले इंदल दास पिता जागेश्वर दास और दूसरे की पहचान रानीतालाब थाना क्षेत्र के डोरवा मठिया निवासी अजीत कुमार पिता सुखदेव यादव के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस आरोपी हाइवा ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17 : इस बार कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे रोहित शेट्टी, मुनव्वर की साजिश का किया पर्दाफाश

संबंधित खबरें...

Back to top button