ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पथरिया में 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर : पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और स्टाफ की मदद से हुआ हजारों मरीजों का हुआ फ्री चैक-अप और इलाज

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के पथरिया में 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य स्मृति में राज्यमंत्री लखन पटेल द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर में हजारों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस मौके पर राज्यमंत्री लखन पटेल के साथ पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के सभी डॉक्टर्स की टीम और स्टॉफ मौजूद रहा।

कैंप का उद्देश्य

पथरिया में 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर निशुल्क आवश्यक दर्वाइयां दी गईं। मध्य प्रदेश शासन के सौजन्य से एवं पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर को पथारिया (दमोह) के नया बस स्टैंड पर आयोजित किया गया।

प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री रहे मौजूद

इस कैंप में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने कैंप के बारे में बात करते हुए जानकरी दी कि, पथरिया क्षेत्र और जिले के लोग यदि किसी भी प्रकार के रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के सभी डॉक्टर्स की टीम और स्टाफ द्वारा 24 और 25 फरवरी 2 दिनों तक निशुल्क स्वास्थ सेवा दी गईं। उन्होंने आगे कहा कि, लोगों को अधिक से अधिक राहत मिले इसीलिए यह कैंप लगाया गया।

दवाइयों से लेकर एक्सरे तक सब निशुल्क

इस कैंप में निशुल्क एक्सरे, पैथोलॉजी की जांचे की गई। इस कैंप से लोगों को बहुत राहत मिली। इससे लोगों को जगह-जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ी। जानकारी के मुताबिक, कैंप में जांच के दौरान अगर किसी मरीज को बड़ी बीमारी निकली होगी या कोई ऑपरेशन होना होगा, तो उन्हें भोपाल ले जाया जाएगा। वहां के अस्पताल में उन्हें एडमिट कर इलाज किया जाएगा।

राज्यमंत्री ने भी कराए अपने टेस्ट

राज्यमंत्री लखन पटेल ने आयोजित शिविर में पहुंचकर सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम से बातचीत की और कैंप का जायजा लिया। इसी के साथ उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।

पहले दिन 6390 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में भोपाल से आए डॉक्टर्स की टीम ने लोगों की निशुल्क जांच कर इलाज किया। कैंप के पहले दिन लगभग 6390 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से लगभग 1591 ईसीजी, 405 सोनोग्राफी,  1839 आर.बी.एस, 816 डिजिटल एक्स रे सहित 5647 खून की जांच की गई और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- कैसे साफ होगी नर्मदा…किनारे बसे 15 शहर रोज नदी में उड़ेल रहे 130 मिलियन लीटर गंदा पानी

संबंधित खबरें...

Back to top button