
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो स्कूटी सवार गाड़ी स्लिप हो जाने से सड़क पर गिर जाते हैं। वहीं, पीछे से आ रहे बाइकर के कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो जाता है। इतने में स्कूटी सवार महिला उठकर बाइकर से कहती हैं कि टक्कर उसने मारी।
महिला – तुम्हें दिख नहीं रहा था क्या ?
बाइकर – दीदी, गाड़ी टकराई भी नहीं है।
महिला – बेटा, बिना टकराए हम लोग रास्ते में गिर जाएंगे ?
बाइकर – मैं आपको वीडियो दिखा दूंगा…
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि लड़के की किस्मत अच्छी थी कि उसने अपने हेलमेट पर कैमरा लगा रखा था, नहीं तो बहुत मार पड़ती। वहीं, दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है।
वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो स्कूटी सवार गाड़ी स्लिप हो जाने से सड़क पर गिर जाते हैं, पीछे से आ रहे बाइकर के कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो जाता है. वहीं महिला उठकर बाइकर को कहने लगती है कि टक्कर उसने मारी.. #ViralVideo #BhopaNews #Stree pic.twitter.com/ZvgHbnL9JW
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2022