
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग मुकाबले खत्म हो गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सुपर-12 टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। शुक्रवार को अंतिम 2 क्वालिफाई मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया, जबकि दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को हरा दिया।
इस तरह स्कॉटलैंड वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। अब 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। यानी दुनिया की टॉप-12 टीमें वर्ल्ड कप खिताब के लिए भिड़ेंगी।
सुपर-12 का ग्रुप-1
- अफगानिस्तान
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- श्रीलंका
- आयरलैंड
सुपर-12 का ग्रुप- 2
- बांग्लादेश
- भारत
- पाकिस्तान
- साउथ अफ्रीका
- नीदरलैंड्स
- जिम्बाब्वे
कल से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप का असली रोमांच
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ में होगा। सुपर-12 के ग्रुप-2 का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: T-20 World Cup : 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड में हराया
भारत का मुकाबला कब-कब होगा
भारतीय टीम के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे है। पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 27 को टीम की भिड़ंत नीदरलैंड्स से होगी। 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 2 नवंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम अपने आखिरी सुपर-12 के मैच में 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया
23 को भारत और पाक की भिड़ंत
टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाने वाला यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है।
ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2022 का ‘महाकुंभ’ कल से होगा शुरू, पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा