भोपालमध्य प्रदेश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज और कल निरस्त रहेगी राज्यरानी और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, इन ट्रेनों के रास्ते बदले

भोपाल। आपने रेल से सफर का प्लान बनाया है तो आनके लिए काम की खबर है। आज और कल राज्यरानी एवं बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस नहीं चलेगी। कुछ के मार्ग बदले गए हैं। कटनी-बीना-कटनी रेलवे ट्रैक पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के बीच सब-वे का निर्माण होने की वजह से मेगा पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से भारत लौटे 242 भारतीयों में से 2 एमपी के स्टूडेंट्स, बयां किया अपना दर्द, नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बात

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त

  • रेलवे के अनुसार, 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह ट्रेन भोपाल से शाम 5.55 बजे रवाना होती है और रात 10.45 बजे दमोह पहुंचती है।
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह बिलासपुर स्टेशन से रात 10.30 बजे रवाना होती है और अगले दिन शाम 5.20 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचती है।
  • 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया है।
  • गाड़ी संख्या 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन और गाड़ी संख्या 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गुजरेगी।
  • गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदराम नगर होकर गंतव्य के लिए चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा पहुंचे भोपाल सेंट्रल जेल: हाई सिक्योरिटी सेल और अंडा सेल का किया निरीक्षण, बोले- जल्द चालू होगी हॉटलाइन

संबंधित खबरें...

Back to top button