भोपालमध्य प्रदेश

सॉरी मां… कल शायद मैं नहीं रहूंगा, तीसरी मंजिल से कूदा छात्र; नीचे खड़े SI पर गिरा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक छात्र तीन मंजिला इमारत से कूद गया। छात्र को बचाने के प्रयास में नीचे खड़े SI पर गिर गया। इस दौरान SI का हाथ टूट गया। घायल अवस्था में छात्र और SI को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोलार इलाके का बताया जा रहा है। छात्र के सुसाइड करने की कोशिश का यह वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर कोलार पुलिस मौके पर पहुंची।

एक दिन पहले इंस्टाग्राम पोस्ट की थी स्टोरी

छात्र ने यह कदम उठाने से पहले बुधवार रात को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था- सॉरी मां, कल शायद मैं नहीं रहूंगा। दोस्तों ने इसकी वजह भी पूछी, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया।

छात्र ने क्यों उठाया यह कदम ?

घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के माता-पिता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटे को पढ़ने नहीं दिया जा रहा था। जिसके कारण वह तनाव में था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूल से नाराज होकर निकला था छात्र

जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रिंसिपल से बात करने के बाद छात्र गुस्से में बाहर आया और ऋषभ भट्ट नाम का एक छात्र तीन मंजिला इमारत पर चढ़ गया। बिल्डिंग से कूदने की धमकी देने लगा। जिसे देखने नीचे सैकड़ों लोगों भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने छात्र को बहुत बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना और छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज बोले- केंद्र का बजट देश के विकास को समर्पित, भाजपा सरकार के संकल्प को भी करेगा पूरा

विधायक रामेश्वर शर्मा SI से मिलने पहुंचे

घायल SI से अस्पताल मिलने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा।

छात्र को बचाने में घायल हुए कोलार के उपनिरीक्षक जय कुमार सिंह से विधायक रामेश्वर शर्मा ने जेके अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button