जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर-कटंगी रोड पर बस और कार में टक्कर, CHC के कंपाउंडर और भांजी की मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जबलपुर-कटंगी रोड पर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार मामा-भांजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अजय बथारे कटंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंपाउंडर थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बेलखाड़ू में आज सुबह करीब 8 बजे यह हादसा हुआ है। कटंगी सरकारी अस्पताल में पदस्थ कंपाउंडर अजय बाथरे अपनी 18 वर्षीय भांजी राधिका रजक के साथ कार से कटंगी से जबलपुर जा रहे थे। तभी अचानक जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार कंपाउंडर और उसकी भांजी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह भीषण सड़क हादसा जबलपुर-दमोह मार्ग के जर्जर होने की वजह से हुआ है। पूरा मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों से भरा पड़ा है, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाओं में राहगीर अपनी जान गवां रहे हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button