ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मिक्सअप सॉन्ग पर बच्चों ने हिप-हॉप, स्पेशल एक्ट में पेश की ‘रामायण’

रवींद्र भवन में डांस कार्निवल सीजन-8 का आयोजन, कंटेंपरेरी, सालसा, भांगड़ा की दीं परफॉर्मेंस

आर्ट, डांस और फिटनेस स्टूडियो द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस कार्निवल सीजन-8 का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग ग्रुप में हिप-हॉप, कंटेंपरेरी, सालसा, भांगड़ा, सूफी, रैंप वॉक आदि की प्रस्तुति दी गईं । इसकी शुरुआत बच्चों की प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें उन्होंने रमैया वस्तावैया…, करंट लगा… जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दीं। कार्यक्रम का स्पेशल एक्ट ‘रामायण’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति रही, जिसमें भगवान राम के जीवन चरित्र को दिखाया गया। बच्चों ने मिक्सअप सॉन्ग पर हिप-हॉप डांस पेश किया। कार्यक्रम में कोरियोग्राफर हितेन करोसिया के निर्देशन में परफॉर्मेंस दी गईं । कार्यक्रम की सेलिब्रिटी गेस्ट डॉ. सिमरन आहूजा रहीं।

170 कंटेस्टेंट ने दी प्रस्तुति

18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया…, पहले भी मैं तुमसे मिला हूं… सहित कई गानों पर डांस पेश किया। इस इवेंट में कुल 170 प्रतिभागियों ने परफॉर्मेंस दीं।

ट्रेडिशनल गेटअप में की रैंपवॉक

इस मौके पर रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने ट्रेडिशनल गेटअप में रैंप वॉक की। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों के साथ ज्वेलरी कैरी की हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button