
मुंबई के मलाड इलाके में सोमवार को कई झुग्गियों में आग लग गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आग कुरार गांव की झुग्गियों में लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Maharashtra | Fire breaks out in shanties in the Malad area of Mumbai. Fire tenders present at the spot. Details awaited.
— ANI (@ANI) February 13, 2023
विकास यात्रा के 9वें दिन इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज
इंदौर। विकास यात्रा के नौवें दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। यहां वे चार नंबर विधानसभा में कई कार्यक्रमों का भूमि पूजन करेंगे। वहीं तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र गोपाल मंदिर राजवाड़ा का भी लोकार्पण करेंगे। सीएम शिवराज इंदौर को 1045 करोड़ रुपए के 17 विकास कार्यों की सौगात देंगे। शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री फूटी कोठी पहुंचेंगे, जहां वे बनने वाले ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। जिसके बाद 6 बजे देपालपुर विधानसभा के बेटमा पहुंचकर विकास यात्रा में शामिल होंगे।
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
जम्मू-कश्मीर। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। जस्टिस अभय एस ओक की बेंच ने फैसला सुनाया। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के परिसीमन की प्रकिया को सही ठहराया गया है। श्रीनगर के रहने वाले हाजी अब्दुल गनी खान और मोहम्मद अयूब मट्टू की याचिकाओं में कहा गया था कि परिसीमन में सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 13 मई 2022 को नोटिस जारी किया था। उस समय कोर्ट ने साफ किया था कि, सुनवाई सिर्फ परिसीमन पर होगी, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से जुड़े मसले पर विचार नहीं किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में मेले में गैस बैलून सिलेंडर फटने से 4 की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसमें गैस बैलून बेचने वाले समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना जयनगर के राजापुर के काराबेग ग्राम पंचायत के बाटपा गांव की है। यहां मेले में गैस के गुब्बारे बेचे जा रहे थे। उसी दौरान यह विस्फोट हो गया। घायलों को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान कुतुबुद्दीन मिस्त्री (38), मुचीराम हलदर (55), साहिन मोल्ला (12) और अबीर गाजी (8/10) के रूप में हुई है।