
खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम शुक्ला से सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। इंदौर के सीएचएल अस्पताल पहुंचकर कैलाश विजयवर्गीय ने हाल जाना। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के साथ शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे।

शिवम ने मूवमेंट किया
कैलाश विजयवर्गीय ने शिवम से कई बार बात करने की कोशिश की। इस दौरान शिवम ने उनकी ओर देखा और मूवमेंट भी किया। बता दें कि विजयवर्गीय ने डॉक्टरों से उसके इलाज की जानकारी ली और कहा कि किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Khargone : राम नवमी के दिन से लापता युवक का मिला शव, कर्फ्यू में ढील को लेकर जिला प्रशासन का ये फैसला