
भोपाल। राजधानी के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव में शनिवार को मिट्टी धंसकने से एक बड़ा हादसा हो गया। तालाब किनारे मिट्टी धंसकने से 6 महिलाएं मलबे में दब गईं। जिसमें दो की मौत हो गई। जबिक चार महिलाओं को बचा लिया गया। सभी महिलाएं घर पोतने के लिए पीली मिट्टी की खुदाई कर रही थीं, तभी ये हादसा हो गया।
दो की मौत चार को बचाया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और मिट्टी में दबी महिलाओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इनमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अस्पताल ले जाते समय दूसरी ने दम तोड़ दिया। बाकी 4 महिलाओं को बचा लिया गया है। मृतकों में पिंकी आदिवासी (16) पुत्री गुड्डू आदिवासी और फिरोजा बी (35) पत्नी अफजल शामिल है। दोनों ही बालमपुर की रहने वाली हैं। इनकी मौत से गांव में मातम का माहौल है।
मृतकों के परिवारों को 4 लाख का मुआवजा
बालमपुर भोपाल – रायसेन बॉर्डर का गांव है। वहीं भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया।
इधर, तहसीलादार चंद्रशेखर और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर व्यवस्था संभाल रहे हैं। वहीं दुर्घटना के अलग-अलग बिंदुओं की भी जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी।
#भोपाल : ग्राम बालमपुर में मिट्टी की खदान में दबीं 5 से 6 महिलाएं, तालाब गहरीकरण के कार्य के दौरान दुर्घटना, 1 महिला की मौके पर मौत, ग्रामीणों का आरोप, बिना अनुमति चल रहा गहरीकरण का काम, दबी हुई महिलाओं को निकालने की कोशिश जारी, देखें #Video@CollectorBhopal #MPNews #MPPolice… pic.twitter.com/z7YB6ueee4
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 10, 2023