
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम कराहल, श्योपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 19 हजार 166 सहरिया जनजाति परिवारों को आवास वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। सीएम शिवराज ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सिंगल क्लिक के माध्यम से सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ योजना को हरी झंडी
सीएम शिवराज की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कराहल, जिला श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ योजना के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 150 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन की जनजातीय विकासखंड की 13 करोड़ की योजनाओं और विभिन्न सड़क निर्माण योजनाओं का शुभारंभ किया।
19166 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट में 19 हजार 166 हितग्राहियों को 260 करोड़ रूपये का लाभ दिया जाएगा। इनमें विजयपुर तहसील के 4 हजार 223, कराहल तहसील के 11 हजार 380 एवं श्योपुर तहसील के 3 हजार 563 हितग्राही शामिल हैं। श्योपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना सर्वे 2011 की सूची में दर्ज कुल पात्र हितग्राहियों में से, अभी तक 22 हजार 333 हितग्राहियों को आवास मंजूरी दी गई है।

गरीब को आवास मिल जाएगा ये सपना हुआ करता था
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गरीब को आवास मिल जाएगा ये सपना हुआ करता था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ये तय किया देश में कोई भी गरीब आदमी ऐसा नहीं बचना चाहिए, जिसके पास अपना मकान नहीं हो।

हमारा लक्ष्य आपकी जिंदगी में परिवर्तन लाना
सीएम शिवराज ने कहा कि आज का कार्यक्रम अद्भुत कार्यक्रम हैं। 19 हजार से अधिक हमारे गरीब सहरिया भाई बहनों को मकान बनाने के लिए राशि दी जा रही है। आज का दिन इस क्षेत्र के लिए आनंद, उत्सव और प्रसन्नता का दिन है। हमारा लक्ष्य आपकी जिंदगी में परिवर्तन लाना है।

राशन गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा
सीएम शिवराज ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में “राशन आपके ग्राम योजना” के अंतर्गत गाड़ी के माध्यम से राशन गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा। आज 4 राशन की गाड़ियां रवाना हुई हैं। यह गाड़ी भी हमारे जनजातीय बेटे चलाएंगे और इसके लोन की गारंटी भी सरकार देगी।
ये भी पढ़ें : MP में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर एक्शन, 2 CMO-पंचायत सचिव सस्पेंड