ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया : कांग्रेस विधायक सचिन यादव

भोपाल। कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने के आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 सालों से बीजेपी सरकार किसानों को ठगने का काम कर विपक्ष से सवाल पूछ रही है। यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपने दृष्टि पत्र से एक भी वादा पूरा नहीं कर किसानों को छला है। उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों को रियायत दरों पर दिए जाने की बात की जाती है, लेकिन बजट में प्रावधान जीरो किया जाता है।

कितने किसानों के खाते में मुआवजे का पैसा पहुंचा ?

सचिन यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा बीजेपी करती है लेकिन बजट पर शून्य रुपए प्रावधान किया है। जबकि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का ऋण माफ किया था। यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने अपना कर्ज माफ करवा लिया, जब किसानों की कर्ज माफी की बात आई तो 3 हजार का बजट रखा। पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की गई। सरकार से सवाल है कि यह बताएं कि कितने किसानों के खाते में मुआवजे का पैसा पहुंचा है। गेहूं का 3 हजार रुपए समर्थन मूल्य देने पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कमलनाथ की सरकार बनने के बाद यह फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधानसभा और प्रदेश भर में 3 हजार रुपए समर्थन मूल्य देने का ऐलान कर चुके हैं।

कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी जनता!

कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने पिछले कांग्रेस के शासनकाल में कमलनाथ के कार्य करने के तरीका देखा, जिसके बाद उन्हें फर्क महसूस हुआ कि सरकार चलाने में और जुबान चलाने में क्या अंतर होता है। प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा मतदान का तो कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button