जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल में अनियंत्रित होकर जीप डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक तीर्थयात्री की मौत, 7 घायल

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को हादसा हो गया। जयसिंहनगर के तहसील तिराहे के पास एक जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई।

तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी जीप

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से तीर्थयात्रियों को ले उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही एक जीप आज सुबह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में जीप में सवार किशन तिवारी (38) की मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button