ताजा खबरराष्ट्रीय

नक्सलियों का आतंक! बस्तर में बीजेपी नेता का गला रेतकर हत्या, शव के पास छोड़ा पर्चा; बताया माइंस का दलाल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्स्ल प्रभावित बस्तर संभाग में एक और बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है। यहां नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीजेपी नेता कोमल मांझी की गला रेतकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांझी सुबह मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान वहां तीन से चार नक्सली आ धमके और धारदार हथियार से बीजेपी नेता गला काट दिया और मौका ए वारदात से फरार हो गए।

वहीं, नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है। घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की है। बता दें कि इससे पहले भी नक्सली कई नेताओं को मौत के घाट उतार चुके हैं।

जंगल में की हत्या, गांव में फेंका शव

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता कोमल मांझी शनिवार सुबह मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने मांझी अकेला पाकर उन्हें घेर लिया और पकड़कर जंगल ले गए। जहां नक्सलियों ने नेता की हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया। जिससे पूरे गांव में खौफ का माहौल है। शव के पास से एक पर्चा मिला है, जिसमें मांझी को माइंस का दलाल बताते हुए गला काट दिया।

पर्चे में लिखा- कोमल मांझी आमदई माइंस की दलाली करता था। इससे पहले भी उसे समझाया गया था, लेकिन वह नहीं माना इसलिए इसे मौत की सजा दी है।

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

गांव वालों ने शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मांझी को चुनाव के वक्त पुलिस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन उन्होंने सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें – सहारनपुर–मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे हादसा : बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौत; 3 की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया

संबंधित खबरें...

Back to top button