
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 58 में लगभग 4. 52 करोड़ की लागत से डामरीकरण और सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में विकास के तमाम कार्य हुए हैं। पक्की सड़कें, फ्लाईओवर और आदर्श ड्रेनेज सिस्टम क्षेत्र की पहचान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें पहले ही बन चुकी हैं। कस्तूरबा नगर में अंदर की सड़कों के डामरीकरण और सीसी सड़क निर्माण से नागरिकों के लिए सहूलियत बढ़ेगी।
वार्ड 58 में ये होंगे काम
मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत जोन क्रमांक 12 वार्ड 58 में कस्तूरबा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 4.13 करोड़ की लागत से डामरीकरण कार्य, कस्तूरबा नगर सिटी हॉस्पिटल के सामने लगभग 19.13 लाख रुपए से डामरीकरण रोड के साथ ही कस्तूरबा नगर में सरोज सदन के पास लगभग 19. 99 लाख की लागत से सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_सारंग ने नरेला विधानसभा के वार्ड 58 में लगभग 4.52 करोड़ की लागत से डामरीकरण और सीसी रोड निर्माण कार्यों का #भूमिपूजन किया।#PeoplesUpdate @VishvasSarang pic.twitter.com/HtpACSa1d7
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 17, 2023
विकास यात्रा में जताया आभार
सारंग ने वार्ड 58 में विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही कस्तूरबा नगर, जैन मंदिर से चेतक चौराहा वार्ड कार्यालय तक विकास यात्रा निकाली। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने सभी क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार किया और जनता का आभार जताया।
यह भी पढ़ें 18 जनवरी को सीएम शिवराज ने मंत्रियों की बैठक बुलाई, विधायकों के साथ कर सकते हैं वन-टू-वन