इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

भाजपा विधायक के भाई ने बेटे को मारी गोली, मौके पर ही मौत, किराना दुकान के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

उज्जैन के माकड़ौन में भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। आरोपी पिता ने बेटे को 12 बोर की बन्दूक से दो गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

लेनदेन को लेकर विवाद

मामला उज्जैन के ग्राम सुचाई के माकड़ौन तहसील का है। जहां सोमवार को भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी। गोली लगने से अरविंद की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। अरविंद अभी अपने पिता के साथ नहीं, बल्कि ससुराल में रह रहा था।

बाप-बेटे के बीच कहासुनी

मामले में एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि ग्राम सुचाई तहसील माकड़ौन में रहने वाले मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविन्द मालवीय से सोमवार सुबह किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। बाप-बेटे के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मंगल मालवीय ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविन्द को गोली मार दी।

मुख्य वजह अभी साफ नहीं

बताया जा रहा है कि एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगी। जिससे अरविन्द की मौके पर ही मौत हो गई। अरविन्द की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक अरविन्द शादीशुदा था उसका एक बेटा भी है। हालांकि हत्या की मुख्य वजह अभी साफ नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें – श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ PGI में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button