
लॉस एंजिल्स (USA)। कोरिया टाउन में इस महीने अपने बेटे के साथ हुए विवाद के कारण उनके माता पिता ने हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगी। ये सहायता बेटे को मानसिक तौर पर मदद देने के लिए मांगी गई थी। माता पिता का आरोप है कि मदद के लिए आई पुलिस ने महज 10 सेकंड के भीतर ही उनके बेटे 40 वर्षीय योंग यांग को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना बॉडी वॉर्न कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस का दावा, चाकू से लैस और हिंसक था यांग
हाल ही में जारी बॉडी कैम वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि अपार्टमेंट में दाखिल हुए पुलिस अधिकारी दरवाजा खोलने के बाद यांग से कहते हैं कि वह अपना चाकू गिरा दे। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी जिसकी पहचान एंड्रेस लोपेज के रूप में हुई है, वह कुछ ही सेकंड बाद उसे गोली मार देता है।
यांग के माता-पिता का दावा, बेटा हिंसक नहीं था
इस घटना के बाद यांग के माता पिता ने दावा किया है कि वह कभी भी हिंसक नहीं था। उन्होंने दावा किया है कि यांग अपार्टमेंट में अकेले रहना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि शूटिंग से पहले उनका बेटा कभी हिंसक नहीं हुआ था। इस मामले को लेकर पुलिस ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फिलहाल, इस मामले की जांच का जी रही है और इसे एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ पुलिस हिंसा के मामलों में होने वाले इजाफे से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान टर्बुलेंस में फंसा, 1 पैसेंजर की मौत, 30 घायल; बैंकॉक में की इमरजेंसी लैंडिंग