
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें खुलेआम गुंडागर्दी और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया है।
पहली घटना : पड़ोसियों में विवाद के बाद मारपीट
पहली घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है, जहां घर के सामने रेत और गिट्टी डालने को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी महिलाओं सहित कई लोगों पर हमला कर रहे हैं।
आजाद नगर पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक कुख्यात गुंडे के परिवार ने इस घटना को अंजाम दिया।
दूसरी घटना : गाड़ी टकराने पर युवक की पिटाई
दूसरी घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है, जहां गाड़ी टकराने को लेकर दो युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपियों ने युवक को थप्पड़ मारे और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन अभी तक विजयनगर पुलिस ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।