ओरछा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शुरू की गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन शुक्रवार को ओरछा के रामराजा मंदिर में हुआ। इस नौ दिवसीय यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को जागरूक करना और समाज में छुआछूत व जातिवाद जैसी कुरीतियों को मिटाते हुए हिंदुओं को एक करना था। यात्रा का शुभारंभ 21 नवंबर को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से हुआ था और इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगले साल यह यात्रा दिल्ली से वृंदावन के लिए निकाली जाएगी।
रामराजा मंदिर में पूजा और धर्म ध्वजा का आरोहण
पद यात्रा शुक्रवार सुबह ओरछा के तिगैला से शुरू होकर रामराजा मंदिर पहुंची। यहां पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान रामराजा की पूजा-अर्चना की और मंदिर प्रांगण में धर्म ध्वजा फहराई। इस मौके पर यात्रा में शामिल लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। पं. शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और सनातन धर्म की संस्कृति के प्रचार का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि रामराजा सरकार की कृपा से यात्रा सफल हुई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा था, जो लोग यात्रा में शामिल नहीं हो सके, वे यात्रा के समापन को लाइव देख सकते हैं, ताकि भीड़भाड़ और परेशानियों का सामना न करने पड़े।
हजारों श्रद्धालुओं ने दिया साथ
इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। महिलाएं, पुरुष और बच्चे डीजे की धुन पर नाचते-गाते पदयात्रा का हिस्सा बने। झांकियों के साथ जय श्रीराम के नारों ने पूरे रास्ते को भक्तिमय बना दिया। यात्रा में झांझ, मंजीरे और ढोल की मधुर ध्वनि ने सभी को भावविभोर कर दिया।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
ओरछा में यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। निवाड़ी पुलिस और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग रूट बनाए और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए निगरानी रखी। निवाड़ी एसपी राय सिंह नरवरिया स्वयं सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। रामराजा मंदिर में प्रवेश से लेकर धर्म ध्वजा आरोहण तक हर गतिविधि पर पुलिस ने नजर बनाए रखी।
फिल्मी सितारे और नेताओं ने भी दी उपस्थिति
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में धार्मिक और राजनीतिक जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। फिल्म अभिनेता संजय दत्त, भाजपा नेता मनोज तिवारी, मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री यात्रा का हिस्सा बने। इसके अलावा किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भी समापन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
छुआछूत और जातिवाद को मिटाने का संदेश
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म में व्याप्त छुआछूत और जातिवाद को समाप्त करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हिंदू धर्म की शक्ति उसकी एकता में है। हम सबको एकजुट होकर इन सामाजिक कुरीतियों का अंत करना होगा।”
बाबा बागेश्वर को आशीर्वाद देने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आशीर्वाद देने जगद्गुरु रामभद्राचार्य पहुंचे। उन्होंने भी हिंदुओं को एक होने की बात कही। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने ओरछा में हिंदुओं को जोड़ने के लिए एक नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि अब कटना नहीं है, काटना है। आज से ओम शांति शांति की जगह, ओम क्रांति क्रांति करना है।
हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ यात्रा का समापन
रामराजा मंदिर में पूजा-अर्चना और धर्म ध्वजा फहराने के बाद यात्रा का समापन हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। पं. शास्त्री ने भगवान हनुमान की कृपा का आभार व्यक्त किया और यात्रा को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं और सहयोगियों का धन्यवाद दिया।
ये भी पढे़ं- भोपाल में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला, जालसाजों ने 70 वर्षीय डॉक्टर को धमकाकर ठगे 10 लाख रुपए