
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है। दरअसल, कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी 2023 सरकार में आई तो गौमूत्र खरीदने की योजना लागू की जाएगी। इस बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का ये काल्पनिक प्रश्न है, अगर वो सरकार में आते हैं तो… बिना खंबे पर आसमान टिका है अगर गिर गया तो, ये काल्पनिक प्रश्न है और इसलिए वह काल्पनिक आश्वासन दे सकते हैं। उनके आश्वासनों को जनता काल्पनिक ही मानती है।
दिग्विजय सिंह को राष्ट्रध्वज से तकलीफ क्यों ?
गृह मंत्री ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें राम राज्य और राष्ट्रध्वज से तकलीफ क्यों होती है, मैं आज तक समझ नहीं पाया। तिरंगा इस राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक है। हमारे सम्मान का प्रतीक है। रूस-यूक्रेन जंग में तिरंगे की सरपरस्ती में दुनिया के लोग निकले। किसी की हिम्मत नहीं हुई तिरंगे की तरफ आंख उठाने की। मैं दिग्विजय सिंह से निवेदन करूंगा कि राघौगढ़ के किले पर तिरंगा फहराएं और पूरे राघौगढ़ में तिरंगा फहराना चाहिए।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ और नकुलनाथ पर हमला, जानें क्या कहा
NIA की कार्रवाई पर बोले गृह मंत्री
गृह मंत्री ने एनआईए की कार्रवाई पर कहा कि कल दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। एक का नाम मोहम्मद अनस है, वहीं दूसरे का नाम मोहम्म जुबैर है। पूछताछ की दृष्टि से दोनों को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद में छोड़ दिया गया। उनके द्वारा टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया गया था जो संदिग्ध था, उसकी दृष्टि से उनका मोबाइल, लैपटॉप इन सबका क्लोन तैयार करके NIA की टीम ले गई है। धारा 160 के नोटिस के तहत इन्हें तलब किया गया था। इसमें मध्यप्रदेश का कोई विषय नहीं है। पूछताछ के लिए मध्यप्रदेश के बाहर से सेंट्रल एजेंसी आई थी बिहार के फुलबारी आतंकवादी मामले में पूछताछ हुई। 6 राज्यों के 13 जिलों में दबिश दी थी। जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन जिले शामिल थे।
कांग्रेस के कमेटी गठन करने पर बोले गृह मंत्री
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हर बार हारने पर कमेटियों का गठन करते हैं। कुछ कमेटियां वो स्थाई गठित करके रख लें, जैसे ही चुनाव समाप्त हो तो जारी कर दिया करें।
ये भी पढ़ें- PCC का नाम बदलकर अब KCC ! जानें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
संजय राउत को लेकर कही ये बात
गृह मंत्री ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने नया ट्रेंड चलाया है, जो विषय होता है उसका जवाब नहीं देते। कैसे भ्रष्टाचार को ये शिष्टाचार में साबित करदें, चाहें संजय राउत हों या दूसरे लोग हों। सब ईडी की पूछताछ के लिए गए, लेकिन उन्होंने आज तक मीडिया को बताया नहीं कि वो निर्दोष कैसे हैं। ना वहां सही जवाब दे रहे हैं, ना मीडिया को। हर जगह गुमराह करने और अपने काले कारनामों को छुपाने की कोशिश है।
खंडवा मामले पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
खंडवा में एक छात्र को जान से मारने की धमकी मिलने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छात्र असीम जायसवाल वर्तमान में खंडवा में रह रहे हैं, उन्होंने इंदौर से एलएलबी की हुई है। असीम ने बताया है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने के बाद 25 जुलाई को फोन आया, 26 जुलाई को व्हाट्सएप पर मैसेज आया, 27 जुलाई को शिकायत की गई है। असीम को राउंड अप सुरक्षा व्यवस्था करा दी गई है। पुलिस लगातार उनके संपर्क में हैं। कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।