भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल मैनिट में साइंस फेस्टिवल का शुभारंभ, CM शिवराज बोले- भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हजारों साल पहले से आगे हैं

भोपाल। राजधानी में 8वें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF)-2022 की शनिवार को शुरुआत हुई। मैनिट में 24 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल का मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

ज्ञान और योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8वें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF)-2022 को संबोधित करते हुए कहा कि नवाचार, नए आविष्कार, वैज्ञानिक सोच भारत की संस्कृति, मिट्टी और जड़ों में है। एक जमाना था जब भारत के उपग्रह कोई और लॉन्च करता था। आज हम सिर्फ अपने उपग्रह लॉन्च नहीं कर रहे बल्कि दुनिया के कई देशों के उपग्रह लॉन्च करने का चमत्कार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने चमत्कार करते हुए कोरोना की दो-दो स्वदेशी वैक्सीन बनाईं। 200 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगी और 100 से अधिक देशों को भारत ने वैक्सीन दी।

जिज्ञासा के साथ जिद भी जरूरी है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- रवींद्रनाथ टैगोर जी ने कहा था कि सभी ज्ञान और योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं। हमारे बच्चे विज्ञान एवं विभिन्न क्षेत्रों में चमत्कार कर रहे हैं। भारत की सोच वैज्ञानिक है। इनोवेशन, नवाचार और वैज्ञानिक सोच भारत की जड़ों, माटी तथा संस्कृति में है। हजारों साल पहले से भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आगे हैं। सीएम ने आगे कहा कि जिज्ञासा के साथ जिद होनी चाहिए। यदि जिद नहीं होगी, तो आप केवल विचार करते रह जाएंगे। परिणाम के लिए जिज्ञासा के साथ जिद भी जरूरी है।

स्टार्टअप नीति इस विचार का परिणाम है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे बच्चों, मन में कोई इनोवेटिव आयडिया आये, तो उसे रुकने मत दो, उसे जमीन पर उतारो। तुम्हारे साथ हम और मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है। स्टार्टअप नीति इस विचार का परिणाम है। स्टार्टअप नीति में हमने तय किया है कि एक करोड़ रुपये तक की हम सहायता देंगे। इंदौर में हम स्टार्टअप पार्क बना रहे हैं। जरूरत पड़ी तो भोपाल और ग्वालियर व जबलपुर में भी बनाएंगे। वेंचर कैपिटल फण्ड से भी हम पैसा लगाएंगे।

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि तुम केवल साधारण साढ़े तीन हाथ के हाड़-मांस के पुतले नहीं हो, तुम ईश्वर के अंश हो, अनंत शक्तियों के भण्डार हो। बच्चों, यदि इस विचार के साथ आगे बढ़ोगे, तो तुम दुनिया का हर बड़ा काम कर सकोग।

ये भी पढ़ें: शिवराज की विधायकों को दो टूक-समय रहते दूर कर लें निगेटिविटी, टिकट पर लटकी है तलवार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button