ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

निशातपुरा स्टेशन पर लिफ्ट लगे और RKMP के प्लेटफॉर्म-6 की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए

उच्चस्तरीय बैठक में सांसदों ने रेलवे के अधिकारियों को दिए सुझाव

भोपाल । भोपाल रेल मंडल में इन दिनों रेलवे का फोकस यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर है। इसे लेकर राजधानी में शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में न सिर्फ वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई, बल्कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने निशातपुरा स्टेशन पर गाड़ियों के हॉल्ट बढ़ाने तथा लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया।

सांसद ने कहा कि रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 की तरफ ट्रैफिक सुधारने के साथ ही भोपाल और संत नगर में जितनी गाड़ियां हॉल्ट ले रही हैं, किसी भी गाड़ी का हॉल्ट कम न किया जाए, बल्कि निशातपुरा में गाड़ियों का हॉल्ट बढ़ाया जाएं। रेलवे जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने विकास कार्यों की जानकारी दी। सांसद ने भोपाल स्टेशन पर निर्माण कार्य में गलतियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संत नगर स्टेशन पर आरओबी निर्माण की जानकारी मांगी। पटरियों के आसपास से अतिक्रमण को हटाने तथा वंदे भारत ट्रेन के ग्लास टूटने की घटना पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सांसदों ने रखी अलग -अलग मांगें

बैठक में सांसद-राजगढ़ रोडमल नागर,ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, विदिशा रमाकांत भार्गव ,बैतूल दुर्गादास उइके, सागर राजबहादुर सिंह, गुना डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव, देवास महेन्द्र सिंह सोलंकी, नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह ने अपने अपने जिलों में यात्री सुविधाओं व गाड़ियों के हाल्ट की मांग की। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय नें प्रजेंटेशन के द्वारा मंडल की उपलब्धियां, भविष्य की योजनाओं व मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों को दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button