
लखनऊ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए थे, तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद रूक-रूक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले। लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।
आज की अन्य खबरें…
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिचनाद माछिल इलाके के पास हुई, तलाश अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है, उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
झारखंड : गुमला में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
रांची। झारखंड के गुमला के डुमरी में एक पिकअप वैन पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव के सुंदर ग्यार अपनी लड़की की शादी कराकर कल रात साढ़े 8 बजे पिकअप से लौट रहे तभी जरडा गांव के समीप चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी तीन बार पलटकर गड्ढे में जा गिरी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर दुख जताया किया है।