क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs AUS: इंदौर टेस्ट नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी गई है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है।

दूसरे मैच के बाद लौट गए थे ऑस्ट्रेलिया

कमिंस दूसरे मैच की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फैमिली के किसी सदस्य की तबीयत खराब होने की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। कहा जा रहा था कि, वह तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे, लेकिन अब तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। कमिंस चौथे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

इंदौर के होल्कर स्टेडिमय में खेला जाएगा मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2 से पीछे चल रही है। अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही थी। कमिंस कप्तान के साथ-साथ टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ भी हैं। ऐसे में टीम को दोहरा नुकसान होगा। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडिमय में 1 मार्च से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
  • दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारत ने जीते पहले 2 मुकाबले

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया था। नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यानी अब टीम इंडिया सीरीज हार नहीं सकती है भले ही ड्रॉ हो जाए। मैच के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 262 रन बना सकी। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 113 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे कंगारू नत-मस्तक नजर आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2st Test : टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट; सीरीज में 2-0 से आगे; जडेजा ने मचाया धमाल

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button