अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में मौत, लश्कर-ए-तैयबा का इंटेलिजेंस चीफ था

इस्लामाबाद। 2006 को मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर कमांडर आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत हो गई है। 70 साल के आजम की पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में हार्ट अटैक से मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीमा का अंतिम संस्कार फैसलाबाद के मलखानवाला में किया गया। चीमा 26/11 के आतंकी हमलों के अलावा भारत में कई अन्य आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था।

2006 को मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 188 की मौत, 800 घायल

चीमा 11 जुलाई 2006 को मुंबई ट्रेन ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था। ट्रेन में हुए बम धमाकों में 188 लोग मारे गए थे और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ट्रेनों के सात कोचों में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। ब्लास्ट शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 6 बजकर 35 मिनट के बीच हुए। इस हमले में पुलिस ने 30 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से 13 लोगों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के तौर पर की गई थी।

समुद्र के रास्ते मुंबई में घुसे आतंकी

26 नंबवर 2008 के हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को आजम चीमा ने ट्रेनिंग दी थी। इस हमले में 6 अमेरिकियों सहित कुल 166 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें ब्रिटेन के नागरिकों की भी मौत हुई थी। 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री रास्ते से दक्षिण मुंबई इलाके में दाखिल हुए, इनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार थे। यहां से आतंकी शहर के कई इलाकों में ग्रुप में बंट गए। आतंकियों ने दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में स्थित लियोपोल्ड कैफे को निशाना बनाया था, दो आतंकियों ने नरीमन हाउस, तो वहीं बाकी आतंकी दो-दो की टोली में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ट्राइडेंट ओबेरॉय और ताज होटल का निशाना बनाया था।

3 दिन तक चली सेना और आतंकियों में मुठभेड़

आतंकियों ने निहत्थे और बेकसूर लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाके शुरू कर दिए थे। इसके बाद केंद्र की तरफ से इनसे निपटने के लिए 200 एनएसजी कमांडो भेजे गए थे। सेना के भी 50 कमांडो इस ऑपरेशन में शामिल थे। इसके अलावा सेना की पांच टुकड़ियों को भी वहां भेजा गया था। इस दौरान आतंकियों और पुलिस के बीच तीन दिन तक मुठभेड़ चली थी।

ये भी पढ़ें- खाने का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों ने बरसाईं गोलियां… 112 की मौत; 700 से ज्यादा लोग घायल, सैनिकों ने इस करतूत पर दी सफाई

संबंधित खबरें...

Back to top button