अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

खाने का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों ने बरसाईं गोलियां… 112 की मौत; 700 से ज्यादा लोग घायल, सैनिकों ने इस करतूत पर दी सफाई

इंटरनेशनल डेस्क। गाजा जाने वाली सहायता पर प्रतिबंध लगाने के बाद से फिलिस्तीनियों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। इजरायली सैनिकों ने गुरुवार को खाना लेने पहुंचे गाजा के लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें 112 फिलिस्तीनी की मौत हो गई और 760 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने अपनी इस हरकत पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने भीड़ पर इसलिए फायरिंग की क्योंकि उन्हें लोगों से खतरा महसूस हुआ।

gaza firing news

जिस ट्रक में लेने गए थे खाना उसी में आईं लाशें

घटना गुरुवार की यानी 29 फरवरी की है। जब मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायली सैनिकों ने ओपन फायरिंग की। जिसमें करीब 112 लोगों की मौत हो गई और 760 घायल हो गए। जिस ट्रक में राहत सामग्री पहुंची थी उसी में शवों और घायलों को भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mass Shooting of Aid Seekers in Gaza

घायलों को गधा गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इजरायल-हमास जंग में अब तक 24 अस्पताल और 123 एम्बुलेंस के साथ कई आने जाने के वाहन नष्ट हो चुके हैं। जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। कोई गाड़ी नहीं होने के कारण घायलों और शवों को गधा गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया।

हमें खतरा महसूस हुआ : इजरायली सेना

112 लोगों की मौत के बाद इजरायली सेना ने इस घटना पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा, सैनिकों ने भीड़ पर इसलिए फायरिंग की क्योंकि उन्हें लोगों से खतरा महसूस हुआ। जैसे ही अल नाबुल्सी शहर में खाने से भरा एक ट्रक पहुंचा, लोगों ने इसे घेरना शुरू कर दिया। ट्रक के पास ही इजरायली सेना के टैंक और सैनिक खड़े थे। लोग उनकी तरफ भी बढ़ने लगे। इतने में सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी।

gaza news

खाना चुरा रहे हमास आतंकी

इजरायल का कहना है कि, हमास आतंकी जरूरत का सामान गाजा के लोगों तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं। वो खाना चुरा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि गाजा में 4 और बच्चों की भूख और डिहाइड्रेशन से मौत हुई है। इजरायली सेना के इस ‘जघन्य नरसंहार’ की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है।

22 लाख फिलिस्तीनीयों को झेलनी पड़ रही भुखमरी

गाजा के 22 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं। UN के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर कार्ल स्काउ ने इस मामले में कहा कि वो इतने सामान का प्रबंध कर रहे हैं, जिससे एक महीने के लिए गाजा के लोगों की भूख मिटाई जा सके।

‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन

बता दें हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजरायल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को शुरू किया। जिसका नाम रखा गया ‘अल-अक्सा फ्लड’। इसके जवाब में इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें – अमेरिका में नहीं थम रहे भारतीय लोगों पर हमला : अलबामा राज्य में गुरुद्वारे के बाहर सिख की गोली मारकर हत्या, 5 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

संबंधित खबरें...

Back to top button