अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी, इमरान के कैंडिडेट को 230 वोटों से हराया, 8 साल जेल में रहे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सियासत में चुनावों को लेकर जो हलचल थी, आज उन पर विराम लग गया है। पाकिस्तान में सरकार बनने के बाद आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए। चुनाव में आसिफ अली जरदारी ने जीत हासिल की है। जरदारी ने इमरान खान के कैंडिडेट को 230 वोटों से हराया। जरदारी को 411 वोट मिले, जबकि इमरान खान के कैंडिडेट सिर्फ 118 वोट हासिल कर पाए।

दूसरी बार संभालेंगे राष्ट्रपति का पद

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने 68 साल के जरदारी को अपना ज्वाइंट उम्मीदवार बनाया था। वहीं, इमरान समर्थक SIC पार्टी ने महमूद खान अचकजई को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था। जरदारी दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति की कमान संभालेंगे। इससे पहले वे साल 2008 में भी राष्ट्रपति बने थे।

जरदारी को मिला 5 पार्टियों का समर्थन

जरदारी को चुनाव में पांच पार्टियों का समर्थन मिला। जरदारी के पास उनकी अपनी पार्टी PPP के अलावा PML-N, MQM-P, BAP, IPP जैसी कई पार्टियों का समर्थन मिला। वहीं, मौलाना फजल-उर-रहमान की JUI-F पार्टी आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए संसद से जुड़े सभी इलेक्शन बायकॉट कर रही है। ऐसे में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की तरह ही राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार का मुस्लिम होना जरूरी होता है।

जरदारी पर भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड जैसे कई आरोप

पाकिस्तान के राष्ट्रपति के तौर पर आसिफ अली जरदारी की दूसरी बार ताजपोशी हुई। उनकी पत्नी का नाम बेनजीर भुट्टो है, जो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। साथ ही उनके बेटे का नाम बिलावल भुट्टो है, जो वर्तमान में पीपीपी के अध्यक्ष हैं। आसिफ अली जरदारी 8 साल से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं। उन पर भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, किडनैपिंग और हत्या का आरोप है।

वोटिंग के लिए संसद भवन, प्रांतीय विधानसभाओं को मतदान केंद्र में बदला

पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के लिए वोटिंग 10 बजे शुरू हुआ थी। पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति मौजूदा राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका 5 साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। वोटिंग के लिए संसद भवन और प्रांतीय विधानसभाओं की इमारतों को मतदान केंद्र बनाया गया था। जरदारी ने संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला। वोट डालने वाले प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी, पीटीआई पार्टी के नेता उमर अयूब और पीएमएल-एन के इशाक डार शामिल थे।

ये भी पढ़ें- 92 साल के मर्डोक 5वीं बार बनेंगे दूल्हा, रशियन गलफ्रेंड से की सगाई

संबंधित खबरें...

Back to top button