
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 67 हजार 84 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 1241 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। बता दें कि कल की तुलना में आज 6 फीसदी कम मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है।
एक्टिव केस 7,90,789
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 90 हजार 789 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 6 हजार 520 हो गई है। बता दें कि अब तक 4 करोड़ 11 लाख 80 हजार 751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कल कितने सैंपल टेस्ट हुए ?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 11 हजार 321 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इन राज्यों में स्थिति चिंताजनक
देश के 5 राज्यों में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिसमें केरल में 23253, महाराष्ट्र में 7142, कर्नाटक में 5339, तमिलनाडु में 3971 और राजस्थान में 3728 नए केस मिले हैं। बता दें कि कुल नए मामलों में से 64.75 फीसदी इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए हैं। जिसमें केरल में सबसे ज्यादा 34.66 फीसदी केस मिले हैं।