अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान में पहली बार बदलेगी परंपरा : प्रेसिडेंट जरदारी बेटी को बनाएंगे फर्स्ट लेडी, जानें कौन हैं आसिफा भुट्टो जिसे मिलेगा यह अहम पद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी के पद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह पद अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी को दिया जाएगा। यह पहली बार होगा कि किसी पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने प्रथम महिला के पद के लिए अपनी बेटी को आगे किया हो। इससे पाकिस्तान की परंपरा में बदलाव होगा। आधिकारिक घोषणा होने के बाद आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी की तरह विशेषाधिकार दिए जाएंगे।

जल्द होगी फर्स्ट लेडी की घोषणा

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आसिफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी होंगी। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी बेटी आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी का दर्जा देने का फैसला किया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वो जल्द इसकी घोषणा करेंगे। आमतौर पर राष्ट्रपति की पत्नी फर्स्ट लेडी कहलाती है।

Asifa Bhutto

कौन हैं आसिफा भुट्टो ?

आसिफा, बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी की छोटी बेटी हैं। उनकी एजुकेशन ब्रिटेन में हुई है। आसिफा की बड़ी बहन बख्तावर भुट्टो की लंदन के बिजनेसमैन से शादी हुई है। वहीं, भाई बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं। मां बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को एक रैली के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आसिफा में दिखी बेनजीर भुट्टो की झलक

आसिफा में कई लोग उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की झलक देखते हैं। यही वजह है कि अली जरदारी अपनी छोटी बेटी को सियासत में उतारना चाहते हैं।

Asifa Bhutto FAMILY

3 साल पहले इमरान को आसिफा ने दिया था चैलेंज

2021 में आसिफा ने भाई बिलावल के साथ कई रैलियां की थीं। तब इमरान खान प्रधानमंत्री थे। एक रैली में आसिफा ने इमरान को चैलेंज देते हुए कहा था- अब वक्त आ गया है, जब मुल्क की सत्ता पर काबिज सरकार को घर भेजा जाए।

Asif Ali Zardari PAKISTAN PRESIDENT

9 मार्च को राष्ट्रपति चुने गए जरदारी

9 मार्च को पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव हुए। 10 मार्च को आसिफ अली जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए। बता दें कि जरदारी ने इमरान खान के कैंडिडेट महमूद खान अचकजई को 230 वोटों से हराया। उन्हें 411 वोट मिले, जबकि अचकजई सिर्फ 118 वोट ही ले पाए थे। उनके राष्ट्रपति बनने पर चीन ने उन्हें बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया में हैदराबाद की महिला का मर्डर : कचरे के डिब्बे में मिला शव, चंद घंटे पहले ही पति-बेटा भारत हुए थे रवाना; पुलिस बोली- कातिल को जानती थी महिला

संबंधित खबरें...

Back to top button