अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तानी पॉलिटिकल ड्रामा : “जेल” में बंद “इमरान” ने PTI की तरफ से उमर अयूब को बनाया PM का दावेदार, भुट्टो की PPP का नवाज की PML-N को समर्थन

लाहौर। पाकिस्तान में चुनाव खत्म होने के एक हफ्ते बाद भी न तो सरकार बनाने और न ही पीएम पद का सस्पेंस खत्म होने का नाम ले रहा है। सियासी उठापटक के दौर के बीच एक और खबर आई है। फिलहाल अलग अलग आरोपों में जेल की सलाखों में कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता उमर अयूब को PM पद के लिए नॉमिनेट किया है। इधर, पूर्व सीएम नवाज शरीफ की PML-N पार्टी पहले ही PM पद के लिए शहबाज शरीफ का नाम तय कर चुकी है। पाकिस्तान में कुल 266 इलेक्टेड सीटें हैं। इसके अलावा 60 सीट महिलाओं और 10 अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्व हैं।

गठबंधन के लिए इमरान का नया दांव

पाकिस्तान में सरकार बनाने की पसोपेश के बीच पूर्व पीएम इमरान ने नया पैंतरा अपनाया है। उनकी अगुवाई वाली PTI अब केंद्र और पंजाब प्रांत में धार्मिक पार्टी मजलिस-ए-वहदत मुसलिमीन (MWM) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान खान बिलावल भुट्टो की PPP के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। इस बार पीटीआई ने पार्टी के तौर पर चुनाव नहीं लड़ा लिहाजा उनके उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में उतरे। 266 सीटों पर घोषित नतीजों के मुताबिक पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 93 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके बाद नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने 75 सीटें और बिलावल भुट्टो की PPP ने 54 सीटें जीती हैं। मुहाजिरों की पार्टी कही जाने वाली मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) को 17 सीटें मिली हैं। इसके अलावा बाकी सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है।

PPP और PML-N का भी दावा

एक दौर में पाकिस्तान में PPP और PML के बीच छत्तीस का आंकड़ा था, लेकिन इमरान खान की PTI ने दोनों दलों को पिछले चुनावों में धूल चटा दी थी। सत्ता में आने के लिए अब दोनों विरोधी दल साथ आने के तैयार हैं। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) नवाज की पार्टी पहले ही PML-N को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है। बिलावल ने कहा था कि उनकी पार्टी को जनादेश नहीं मिला है, इसलिए वो पीएम पद की दावेदारी नहीं करेगी। उनकी पार्टी PML-N सरकार को बाहर से समर्थन देगी।

उमर अयूब के दादा के कार्यकाल में छिड़ी थी भारत-पाक जंग

इमरान खान ने जिस उमर अयूब के नाम का पीएम पद के लिए ऐलान किया है। वे PTI के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व राष्ट्रपति अयूब खान के पोते हैं। अयूब खान वही राष्ट्रपति हैं, जिनके कार्यकाल में भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 की जंग छिड़ी थी। अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने थे। उमर ने 2018 में इमरान की पार्टी PTI ज्वाइन की थी। इससे पहले वो नवाज शरीफ के खिलाफ बनी पार्टी PML-Q के सदस्य थे। 2002 में PML दो टुकड़ों में बंट गई थी। एक तरफ नवाज और उनके समर्थकों का गुट था, जिसे PML-N कहा गया। जबकि विरोधियों ने PML-Q पार्टी बनाई थी।

ये भी पढ़ें-Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में वोटिंग खत्म, मतों की गिनती शुरू; आधिकारिक नतीजे कल हो सकते हैं घोषित

संबंधित खबरें...

Back to top button