अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में वोटिंग खत्म, मतों की गिनती शुरू; आधिकारिक नतीजे कल हो सकते हैं घोषित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान गुरुवार को हिंसा की घटनाओं के साथ संपन्न हो गया। आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सरकार द्वारा स्थगित किए जाने के कारण लोगों को ‘कनेक्टिविटी’ की समस्याओं का सामना करना पड़ा। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और यह बिना रुके शाम 5 बजे तक जारी रहा। पाकिस्तान में वोटिंग की गिनती के बीच अलग-अलग सीटों से रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। आधिकारिक नतीजे 9 फरवरी को घोषित हो सकते हैं।

नवाज शरीफ और इमरान खान में कड़ी टक्कर

पाकिस्तान चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं और शुरुआती रूझान में इमरान खान और नवाज शरीफ की पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

 

वोटों की गिनती शुरू

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और लाहौर सहित अलग-अलग शहरों में वोटिंग खत्म होने के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वो वोटिंग की गिनती शुरू कर चुके हैं। वो भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे तक अनौपचारिक नतीजे दे सकते हैं। आधिकारिक नतीजे गुरुवार को घोषित हो सकते हैं।

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला

कुल 128,585,760 पंजीकृत मतदाताओं के मतदान करने के लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। मतदान का समय समाप्त हो गया लेकिन मतदान केंद्र परिसर के अंदर मौजूद मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई। देश के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में विलंब होने और चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला होने की भी खबर है। हमले में 4 पुलिसकर्मी मारे गए। मत पेटियों की सील मतदान केंद्रों के अंदर विभिन्न उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोली जाएगी और मतगणना प्रत्येक मतदान केंद्र में निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में की जाएगी।

निर्वाचन अधिकारी नतीजे तैयार करेंगे और इसकी घोषणा करेंगे। वह नतीजे की प्रति मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर भी चिपकाएंगे। वे निर्वाचन क्षेत्र के नतीजों को जुटाएंगे और अंतिम परिणाम की घोषणा करेंगे। माना जाता है कि नतीजे आधी रात से पहले आने शुरू हो जाएंगे और ज्यादातर नतीजे सुबह तक आ जाएंगे। पहला नतीजा शाम साढ़े छह बजे के बाद आने की उम्मीद है। चुनावों के दौरान दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवाओं में देशव्यापी व्यवधान को लेकर राजनीतिक दलों ने नाराजगी जताई और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संदेह जताया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं, वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Pakistan Blast : चुनाव से एक दिन पहले 2 धमाकों से दहला बलूचिस्तान, 27 की मौत, 30 घायल; निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button