अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Pakistan Next PM : शहबाज शरीफ होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, नवाज ने नॉमिनेट किया; बिलावट भुट्टो रेस से बाहर, पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए मरियम का नाम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। इसके साथ ही नई सरकार के गठन का फॉर्मूला भी तय हो गया है। यहां PML-N गठबंधन की नई सरकार होगी और दो पार्टियां, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान समर्थन देंगी। PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अपने भाई शहबाज शरीफ का नाम आगे कर दिया। वहीं, बेटी मरियम को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

Shahbaz Shareef Pakistan New PM

शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए पीएम

नवाज की पार्टी PML-N की स्पोक्स पर्सन मरियम औरंगजेब ने जानकारी देते हुए बताया, नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है। वहीं, बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, नई सरकार को बनाने को लेकर शहबाज शरीफ ने PPP के नेता आसिफ अली जरदारी, एमक्यूएम नेता खालिद मकबूल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस शुक्रवार तक नई सरकार के गठन पर बात पूरी हो जाएगी।

BILLAWAL BHUTTO

PML-N को बाहर से समर्थन देंगे – बिलावल भुट्टो

यह घोषणा ऐसे समय हुई है, जब पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हट गए। हालांकि, भुट्टो ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा बने बिना प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। इसके बाद नवाज शरीफ ने PML-N को समर्थन देने वाली पार्टियों का शुक्रिया अदा किया।

देश इस समय संकट में है – बिलावल भुट्टो

बिलावल ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि मेरे पिता जरदारी अगले राष्ट्रपति बनें। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह मेरे पिता हैं, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देश इस समय भारी संकट में है और अगर कोई इस आग को बुझा सकता है तो वह आसिफ अली जरदारी हैं। मैं और मेरी पार्टी मुल्क में अब कोई नई परेशानी नहीं देखना चाहते और न ही फिर से चुनाव चाहते हैं।

PAKISTAN PUNJAB CM

265 में से 259 सीटों पर नतीजों की घोषणा

पार्टी परिणाम

  • PTI (निर्दलीय) – 97 इमरान खान
  • PML-N – 75 नवाज शरीफ
  • PPP – 54 बिलावल भुट्टो
  • अन्य – 33
  • जीत के लिए : 134
  • कुल सीटें : 265

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर ही चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया। वहीं, एक सीट NA-88 के नतीजों को खारिज कर दिया गया। यहां 15 फरवरी को फिर से वोटिंग की जाएगी। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं।

ये भी पढ़ें – Pakistan Election Results 2024 : निर्दलीयों के भाव गरम, जोड़-तोड़ का दौर शुरु… नवाज को बिलावल के बगैर सत्ता की तलाश: आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी PTI

संबंधित खबरें...

Back to top button