
कराची। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस हमले में 26 टूरिस्ट की मौत के बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक सख्त फैसले लिए हैं, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत के आक्रामक रवैये से घबराकर पाकिस्तान ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है।
पाकिस्तान ने ISI चीफ को दी NSA की जिम्मेदारी
पाकिस्तान ने ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया है। यह फैसला 29 अप्रैल को लिया गया, लेकिन इसकी जानकारी 30 अप्रैल की आधी रात को दी गई। मलिक को सितंबर 2024 में ISI चीफ नियुक्त किया गया था। अप्रैल 2022 के बाद से यह पद पाकिस्तान में खाली था। माना जा रहा है कि, भारत की सैन्य तैयारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
भारत ने NSAB का किया पुनर्गठन
भारत सरकार ने भी इसी दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का नए सिरे से गठन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में रॉ के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को NSAB का चेयरमैन बनाया गया। बोर्ड में तीनों सेनाओं के पूर्व अधिकारी, एक पूर्व राजनयिक और एक पूर्व IPS अधिकारी को भी शामिल किया गया है।
भारत ने लिए अब तक 6 बड़े सख्त फैसले
सिंधु जल संधि स्थगित- जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है।
अटारी-वाघा बॉर्डर सील- बॉर्डर को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। पहले से भारत में मौजूद पाक नागरिकों को 1 मई से पहले लौटने को कहा गया।
SAARC वीजा रद्द- पाकिस्तानी नागरिकों को अब SAARC वीजा के तहत भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पहले से जारी वीजा रद्द किए गए हैं।
पाक उच्चायोग के अधिकारियों को निष्कासित- दिल्ली स्थित पाक दूतावास में तैनात सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश, भारत भी अपने अधिकारी वापस बुलाएगा।
दूतावास स्टाफ घटाया गया- दोनों देशों के उच्चायोगों में स्टाफ को 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय, 1 मई 2025 से प्रभावी।
एयरस्पेस बंद- पाकिस्तान की सभी फ्लाइट्स के लिए 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि भारत अगले 24–36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान भी जवाब देगा। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी होगा जब पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा होगा।
आतंकवाद पर बैकफुट पर आया पाकिस्तान
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने पहले ली, लेकिन बाद में बयान वापस ले लिया गया। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना के दबाव में यह बयान बदला गया। अब पाकिस्तान अपनी छवि सुधारने के लिए दुनियाभर के देशों में राजनयिक भेज रहा है।
भारत की निर्णायक रणनीति ने मचाया हड़कंप
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के कड़े और निर्णायक कदमों ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है। पाकिस्तान को लग रहा है कि भारत सैन्य कार्रवाई कर सकता है और इसी डर के चलते उसने NSA जैसे अहम पद पर ISI प्रमुख को नियुक्त किया है। यह दर्शाता है कि भारत की रणनीति ने पाकिस्तान के सत्ता केंद्रों में बेचैनी और घबराहट पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें- हिन्दुस्तान के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, सांसद दे रहे अजीबोगरीब बयान, कहा- बाबरी की पहली ईंट PAK सिपाही लगाएगा