भोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी कैप्टन ने लगाई फांसी, कमरे में चादर से लटका मिला शव; डिप्रेशन की बात सामने आई

पचमढ़ी पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) में 29 साल के ट्रेनी कैप्टन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शुरूआती जांच में मृतक के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

क्या है मामला ?

ट्रेनी कैप्टन के आत्महत्या के बारे में तब पता चला, जब साथियों ने सोमवार रात करीब 8:45 बजे कैंपस में बने कमरे में जाकर देखा। कैप्टन ने चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। इसकी सूचना पुलिस को लेफ्टीनेंट कर्नल राजेश पाटिल ने दी। जिसके के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। मंगलवार सुबह एफएसएल अधिकारी जांच करने पचमढ़ी पहुंचे, तो वहीं शव का पोस्टमार्टम भी आज ही किया गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक ट्रेनी कैप्टन सरताज सिंह कारला (29) मूल रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतक कैप्टन सरताज सिंह कारला पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर में 2021 से ट्रेनिंग पर थे। वहीं, मृतक के परिजन भी कानपुर से पचमढ़ी पहुंच गए।

FSL टीम पहुंची, चादर काटकर उतारा शव

मंगलवार सुबह एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव पहुंचे। तब आर्मी ऑफिसर, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कमरे का मुआयना किया और पंखे में चादर से बने फंदे को काटकर शव को उतारा। कपड़े और कमरे की जांच की गई, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला।

आर्मी की म्यूजिकल विंग में मृतक ट्रेनी कैप्टन था। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच जारी है। डॉ. गुरकरन सिंह, एसपी, नर्मदापुरम

संबंधित खबरें...

Back to top button