राष्ट्रीय

दिल्ली: महंगाई पर कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली आज, रामलीला मैदान में देशभर से जुट रहे कार्यकर्ता

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज हल्ला बोल करेगी। ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई है। जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इस रैली में बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में वृद्धि पर भी सरकार को घेरा जाएगा। वहीं, रैली में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं।

AICC मुख्यालय से चलेंगी बस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में एकत्रित होंगे। यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे। महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली में मोदी सरकार की महंगाई, भ्रष्टाचार और ‘जनविरोधी’ नीतियों का विरोध किया जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता रैली को संबोधित करेंगे। इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस की देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी ‘महंगाई पर हल्ला बोल रैली’ के लिए ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था। राजधानी में पहले ये रैली 28 अगस्त को होनी थी। लेकिन, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से इसे 4 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

दिल्ली में कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली के बाद फिर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत होगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है, जहां पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- Congress President Election : इस तारीख को होगी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग, CWC की वर्चुअल मीटिंग में हुई घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button