इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा : ताप्ती नदी में गिरे आरक्षक का शव नाचनखेड़ा के पास मिला, 2 महीने पहले हुई थी सगाई

ताप्ती नदी के तेज बहाव में बहे पुलिस आरक्षक का शव शनिवार को नाचनखेड़ा में मिला है। खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक गजानन आठवाड़े गुरुवार देर रात को उफनती ताप्ती नदी में गिर गए थे। पुलिस शव की सर्चिंग में लगी थी।

बताया जा रहा है कि आरक्षक की 2 माह पहले ही भुसावल की युवती से सगाई हुई थी। दीपावली के बाद उसकी शादी होने वाली थी। घर में तैयारियों का दौर चल रहा था, लेकिन इसी बीच ये हादसा हो गया।

इच्छापुर का रहने वाला था आरक्षक

जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर जिले के इच्छापुर निवासी गजानन (24) पिता समाधान आठवाड़े गुरुवार रात थाने से बाइक पर घर लौट रहे थे। रात करीब 8.30 बजे हतनूर पुल पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार रोड पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय गजानन हेलमेट पहने हुआ था। उसने उठकर जैसे ही हेलमेट उतारा उसे अचानक चक्कर आया। ऐसे में गजानन का संतुलन बिगड़ा और वह नदी में जा गिरा।

नाचनखेड़ा में मिला शव

गजानन ने बचाव के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण नदी में कूदने की किसी की हिम्मत नहीं हो सकी। शुक्रवार सुबह से होमगार्ड और रेस्क्यू टीम आरक्षक की तलाश में जुट गई। शनिवार सुबह उसका शव नाचनखेड़ा में मिला।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : नदी में मिला व्यापारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button