
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के मधुमिलन चौराहे पर एक ऑयल पेंट व केमिकल की दुकान में मंगलवार देर रात आग लग गई। 4 मंजिला दुकान में लगी आग इतनी भीषण है कि, 12 घंटे बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं केमिकल की वजह से केवल पानी से आग नहीं बुझाई जा सकती, ऐसे में पानी के साथ ही फॉर्म भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
दमकल की 10 गाड़ियों मौके पर मौजूद
दमकल कर्मियों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:00 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मधुमिलन चौराहे स्थित एक दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी रात से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां 4 मंजिला दुकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। दमकल कर्मियों की मानें तो आग पर काबू पाने में अभी और समय लग सकता है। वहीं आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
#इंदौर : #मधुर_मिलन_चौराहे के पास एक #ऑयल_पेंट की दुकान में लगी #आग। कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग।#Fire #OillPaintShop @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate #Indore pic.twitter.com/h5Aoa8knEv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 26, 2023